चोरी के 47वाहन पुलिस ने किए जप्त
बुधवार, 5 फ़रवरी 2025
Comment
चोरी के 47वाहन पुलिस ने किए जप्त
रतलाम। पुलिस ने चोरी गईं 47 मोटर सायकिलो को जप्त किया हे। विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों से जप्त किए गए वाहनों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उक्त वाहनों के चोरी के वाहन होने की शंका में जप्त किए गए।
अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुभागों में चोरी तथा अन्य प्रकरणों में वांछित 47 दोपहिया वाहन जप्त किए गए है। एसडीओपी जावरा अनुभाग में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर धारा 303(2) BNS के अंतर्गत 17 दोपहिया वाहन एवं थाना बड़ावदा पर धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन, एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में थाना आलोट पर धारा 35 (1)ई, 106 BNSS, 303(2) BNS के तहत 01 तथा थाना ताल पर धारा 303 (2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन जप्त किए गए।
एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अनुभाग किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना बिलपांक पर धारा 303(2) BNS के अंतर्गत 10 वाहनों, थाना नामली पर धारा 331 (4), 305 (ऐ) BNS एवं धारा 35 (1) ई, 106 BNSS के अंतर्गत 04 दोपहिया वाहन जप्त किए गए।
सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना जावरा शहर पर धारा 331, 305 BNS एवं धारा 303(2) BNS के तहत 02 वाहनों, थाना कालूखेड़ा पर धारा 303(2) BNS के तहत 01 वाहन, थाना रिंगनोद पर धारा 01 दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में रतलाम शहर अनुभाग के थाना माणकचौक पर धारा 302 (2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन, थाना स्टेशन रोड पर चोरी की आशंका के तहत 02 वाहन, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर धारा 106 BNSS 06 दोपहिया वाहन सहित कुल 47 वाहनों को जप्त किया गया है।
0 Response to "चोरी के 47वाहन पुलिस ने किए जप्त"
एक टिप्पणी भेजें