पिस्टल, कट्टे के साथ बदमाश धाराएं
पिस्टल, कट्टे के साथ बदमाश धाराएं
डेस्क रिपोर्ट। बिलपांक थाना पुलिस को अवैध हथियारो की खरिदी बिक्री मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशो से पाँच लोहे की पिस्टल व एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउण्ड भी बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया की शुक्रवार रात को मुखबिर से सुचना मिली की कुछ बाहर के लड़के संदिग्ध होकर टोल नाका के आसपास अवैध हथियार बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे है। सुचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम टोल नाके के आसपास दबिश देते हुए राजु का ढाबा पहुंचे। दबिश के दौरान पुलिस को इंतजार करते दो व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के पैदल-पैदल चलकर आते दिखे। जो वहां पर पहले से उपस्थित दो व्यक्तियो से मिलकर लेन-देन की बातचीत कर एक दुसरे को कुछ देते दिखे। जिस पर पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से इशारा कर घेराबंदी कर चारो बदमाशों को पकड़ा।
बदमाशों की तलाशी लेने पर गणेश पिता छोटुलाल वसुनिया जाति भील 19 वर्षीय निवासी ग्राम खण्डीगारा थाना कानवन जिला धार से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई, एक देशी कट्टा व जिन्स की दाहिने जेब में दो जिंदा राउण्ड, मोहित पिता कंवरलाल पाटीदार 24 वर्षीय निवासी ग्राम करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई, एक नाबालिक आरोपी से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई व महेश पिता प्रकाश भंवर जाति भील 18 वर्षीय निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक से बरामद किया गया।
बदमाशों से उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड के बारे में पूछताछ करने पर लाइसेस नही होने पर बदमाशों के विरुध्द अपराध क्रमांक 44/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया। बदमाशों को न्यायालय पेश कर पी.आर. लिया गया। बदमाश महेश से सख्ती से पुछताछ करने पर अपने खेत मे गाड़ कर दो पिस्टल रखना बताया जो आरोपी की निशादेही से दो पिस्टल ओर जप्त की गई। बदमाशों से कुल 05 पिस्टल व एक बारह बोर का देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउण्ड जप्त किये गये है। हथिय़ार उपलब्ध करवाने वाले बदमाश राहुल पिता मुन्ना नि.ग्राम छनगारा थाना कानवन जिला धार की तलाश की जा रही है ।
0 Response to " पिस्टल, कट्टे के साथ बदमाश धाराएं"
एक टिप्पणी भेजें