-->

Featured

Translate

ट्रेलर में लगी आग ड्राइवर जलकर .....
f

ट्रेलर में लगी आग ड्राइवर जलकर .....

      ट्रेलर में लगी आग ड्राइवर जिंदा जला
    
निम्बाहेड़ा । नगर के वंडर चौराहे के अंडर ब्रिज के पास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं जिसमें एक ट्रेलर मैं आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें चालक की जलकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ बाइपास पर यह हादसा हुआ। तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा ट्रेलर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गया और ट्रेलर में आग लग गई।आग लगने का मुख्य कारण सामने नहीं आया है। हादसे में चालक शहाबुद्दीन (50), जो अजमेर का रहने वाला था, उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकाला गया।

सदर थाना निम्बाहेड़ा के एएसआई संतोष कुमार के अनुसार, हादसे के समय ट्रेलर में ग्रेनाइट ब्लैक मार्बल भरा हुआ था। सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया और तुरंत आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भीषण थी कि चालक को बचने का मौका नहीं मिला। मृतक के परिवार को अजमेर में सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 Response to "ट्रेलर में लगी आग ड्राइवर जलकर ....."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article