जेसीबी की चपेट में आने से बच्चे की मौत
जेसीबी की चपेट में आने से बच्चे की मौत
रतलाम। शहर के नगर में सोमवार शाम को दिल दहला देने वाले हादसा पेश आया। शाम करीब साढे आठ बजे जेसीबी की चपेट में आने से एक चार वर्षीय नन्हे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया । बाद में पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होने स्थिति को सम्हाला।
जानकारी के अनुसार,धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत अपनी पत्नी शिवानी और अपने दो बच्चों को साथ लेकर मोटर साइकिल से डोंगरे नगर के बाहर स्थित कामर्स कालेज के सामने से गुजर रहे थे कि उसी समय वहां से गुजर रही एक जेसीबी मशीन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते चार वर्षीय बालक मोटर साइकिल से गिरा और सीधे जेसीबी की चपेट में आ गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। दुर्घटना के चलते मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। घायलों को फौरन मेडीकल कालेज ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक माता पिता की हालत गंभीर बनी हुई थी।
0 Response to " जेसीबी की चपेट में आने से बच्चे की मौत"
एक टिप्पणी भेजें