
दो कारों में भिड़ंत, युवक जिंदा जला
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
Comment
दो कारों में भिड़ंत, युवक जिंदा जला
डेस्क रिपोर्ट। सिवनी मालवा में दो कार आपस में टकरा गईं। इनमें से एक में आग लग गई। कार सवार एक युवक जिंदा जल गया। शादी के कार्ड बांटकर भोपाल से लौट रहे थे तीनों दोस्त। ओर हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही एक कार सामने से आ रही टवेरा से टकरा गई। फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद उसमें आग लग गई।
कार सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अवतार सिंह राजपूत फंसा रह गया। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई, जिससे अवतार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकाला और सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 Response to " दो कारों में भिड़ंत, युवक जिंदा जला"
एक टिप्पणी भेजें