जावरा । देर आए दुरस्त आए यातायात पुलिस द्वारा करीब 50 साइलेंसरो पर चलाया रोलर चलाया गया आजकल युवाओं ने मोडगेज साइलेंसर लगाकर रात में नागरिकों का जीना हराम कर रखा था। दो पहिया वाहन बुलेट चालकों को फटाके जैसे साइलेंसर निकलकर उन पर पुलिस ने रोलर चलवाया अगर इसी तरह डीजे पर भी पाबंदी लगना चाहिए।
0 Response to "साइलेंसरों पर पुलिस ने चलाया रोलर"
एक टिप्पणी भेजें