-->

Featured

Translate

 स्वयं को आग लगाने वाले अभियुक्त की मौत
f

स्वयं को आग लगाने वाले अभियुक्त की मौत

   स्वयं को आग लगाने वाले युवक की मौत 

रतलाम। दीनदयाल नगर थाना परिसर में 21फरवरी की रात में स्वयं को आग लगाने वाले आजीवन कारावास के सजायाफ्ता अभियुक्त ने उपचार के दौरान इंदौर में दम तोड़ दिया। पिछले 6 दिनों से सजायाफ्ता अभियुक्त का इंदौर में उपचार चल रहा था। अभियुक्त का शव गुरुवार को परिजन रतलाम लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया।

गौरतलब है कि 21 फरवरी-2025 की रात करीब 12 बजे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा का अभियुक्त अजयसिंह पंवार उर्फ चोंटी नशे की हालत में दीनदयाल नगर पुलिस थाने पहुंचा था। अजय उर्फ चोंटी ने पूर्व में अपने साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगा। पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे तभी शोर-शराबा करते हुए उसने माचिस जला कर खुद को आग लगा ली। उक्त घटना में वह 70 प्रतिशत झुलस गया था। अभियुक्त अजय उर्फ चोंटी के आत्मदाह के प्रयास के दौरान प्रधान आरक्षक राजेंद्र मेवाड़ा, आरक्षक राकेश, सहायक उपनिरीक्षक मुरली मकवाना और पुलिसकर्मी जगदीश ने आग बुझाने के कोशिश की जिससे उनके हाथ भी झुलस गए थे। आग बुझाने का सीसीटीवी भी सामने आया था। 

उक्त घटनाक्रम में रतलाम एसपी अमित कुमार जांच के लिए टीम गठित कर चुके हैं। मामले में रतलाम एसपी कुमार ने सीएसपी घनघोरिया व थाना प्रभारी दंडोतिया को शोकाज नोटिस भी जारी किया है।

0 Response to " स्वयं को आग लगाने वाले अभियुक्त की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article