दो ट्रक की भिड़ंत, एक युवक समेत तीन महिलाओं की मौत
दो ट्रक की भिड़ंत, एक युवक समेत तीन महिलाओं की मौत
डेस्क रिपोर्ट। बिरसिंहपुर पाली में गुरुवार की सुबह हुई दो ट्रकों एमपी 18 जी ए 5791 और एमपी 18 जी ए 3025 की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिन्होंने दुर्घटनाग्रस्त
होने से पहले ट्रक में लिफ्ट ली थी। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में मां-बेटी और एक दूसरे गांव के पति पत्नी बताए जा रहे हैं। पाली थाना अंतर्गत ग्राम तिवनी के मुड़ना नामक गांव की मां पार्वती देवी (48) पति गोविंद सैयाम और उनकी बेटी चंपा सैयाम (22) की मौत हुई है। इसके अलावा इस हादसे में नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम टकटई निवासी सुदर्शन (48) पिता शोभा सिंह एवं उनकी पत्नी शशि कला (45) पति सुदर्शन की मौत हुई है। ट्रक चालक नरेन्द्र (22) पुत्र कमलेश चौधरी निवासी ग्राम बौली टोला चंदिया गम्भीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक क्रमांक एमपी 18 जी ए 3025 का चालक मौके से फरार हो गया।
जिन लोगों मौत ट्रक में हुई है, वह कहीं से मजदूरी करके वापस लौटे थे। यह सभी बिरसिंहपुर पाली बस स्टॉप पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक वहां पहुंचा। ट्रक में चारों ने लिफ्ट ले ली और आगे के सफर पर रवाना हो गए, लेकिन कुछ दूरी पर जाते ही दुर्घटना हो गई और चारों की जान चली गई।
0 Response to "दो ट्रक की भिड़ंत, एक युवक समेत तीन महिलाओं की मौत "
एक टिप्पणी भेजें