-->

Featured

Translate

सीमेंट चोर धाराएं, पुलिस ने भेजा जेल
f

सीमेंट चोर धाराएं, पुलिस ने भेजा जेल

     सीमेंट चोर धाराएं, पुलिस ने भेजा जेल
पिपलौदा। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते करते हुए मुखबीर सुचना पर आरोपी रमेश खाट पिता सोहनलाल खाट जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम कासला (बासिन्द्रा) तथा उसके सहयोगी आरोपी गोलु पिता जवरसिंह गरवाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम हरथल थाना रावटी को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार फरियादी सेमीयल मसीह पिता जॉन मसीह जाति इसाई उम्र 46 साल निवासी आमलीया भेरु सेलाना रोड रतलाम थाना औ.क्षैत्र रतलाम ने चौकी सुखेडा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै कॉलोनी डेवलपमेंट का काम करता हुँ । ग्राम सुखेडा मे ज्ञानचंद जैन के यहाँ पर कॉलोनी बनाने का काम चल रहा है । दिनांक 14.02.2025 को रात मे मेरे यहा काम करने वाला रमेश पिता सोहन खाट जाति भील निवासी ग्राम कासला (बासीन्द्रा) का अपने साथीयो के साथ मिलकर 80 कट्टे सीमेंट के चोरी करके ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते गस्त के दोरान मुखबीर सुचना पर आरोपी रमेश खाट पिता सोहनलाल खाट जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम कासला (बासिन्द्रा) तथा उसके सहयोगी आरोपी गोलु पिता जवरसिंह गरवाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम हरथल थाना रावटी को गिरफ्तार कर आरोपीयो से चोरी गया मश्रुका 80 कट्टे सीमेंट के व घटना मे प्रयुक्त वाहन पीक अप वाहन क्र.MP09GH4931 को जप्त कर आरोपीयो को जेल भेजा गया 

0 Response to "सीमेंट चोर धाराएं, पुलिस ने भेजा जेल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article