-->

Featured

Translate

कार ने मारी बाइक को टक्कर, तीन की मौत
f

कार ने मारी बाइक को टक्कर, तीन की मौत

 कार ने मारी बाइक को टक्कर, तीन की मौत                            
डूंगरपुर।जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पंचवटी बस स्टैंड के आगे तेज रफ्तार कार ने दो बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार सागवाड़ गलियाकोट रोड पंचवटी बस स्टैंड से आगे ग्रीन हाउस के पास पीछे से आ रही गुजरात नंबर की तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार कपिल उछलकर दूर गिरा. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद कार सवार वाहन को तेज गति से भगाने लगा. करीब 200 मीटर आगे जाते ही कार ने दूसरी बाइक को भी जोरदार टक्कर मारी दे।इससे बाइक सवार दो युवक नीचे गिर गए, वहीं कार भी बेकाबू होकर पोल से टकराकर खेत में उतर गई।

इसके बाद कार सवार मौके से भाग गए, दर्दनाक हादसे में बाइक सवार कपिल भट्ट और दूसरी बाइक पर सवार मनोज पुत्र मोहन मालिवाड निवासी पादरा चाड़ोली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोज के साथ बाइक पर सवार मेहुल पुत्र कांतिलाल डेंडोर को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया इलाज के दौरान मेहुल की भी मौत हो गई। 

0 Response to "कार ने मारी बाइक को टक्कर, तीन की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article