इंदौर में कानून के
सोमवार, 17 मार्च 2025
Comment
इंदौर में कानून के रखवालों ने ही ....????
इंदौर। कानून के रखवाले ही जब कानून हाथ में लेने लग जाए जवाबदार गैर जिम्मेदार हो जाएं तो अंदाज लगालो देश सुरक्षित हाथों में नहीं हे।
कुछ इस तरह की हरकत आज कल देश में चरम सीमा पर देखी जा रही हे। कही कोई पुलिस अधिकारी तो कही जवान आज कल सिंघम बने हुए हे, तो कही वकील दादा बने हुए हे, ऐसा ही माजरा इंदौर की सड़कों पर देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार इंदौर में अचानक वकीलों और पुलिस के बीच ऐसा हंगामा हुआ कि हाई कोर्ट चौराहा जाम हो गया। वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव पर नशे में होने का आरोप लगाया, उनकी वर्दी तक फाड़ दी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में टीआई को क्लीन चिट मिल गई। इसके बाद पुलिस ने 200 अज्ञात वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया हे, अब देखना ऊट किस करवट बैठता हे।
0 Response to " इंदौर में कानून के"
एक टिप्पणी भेजें