नशेड़ी ने झुग्गी में घुसाया वाहन, एक गंभीर
नशेड़ी चालक ने झुग्गी में घुसाया वाहन
नीमच। आजकल युवाओं ने शराब पीना और हुड दंग करना आम बात हो गई हे, जवाबदारों दारो की लापरवाही ऐसे भी बिगड़ैल युवाओं को ओर बढ़ावा देती हे , शराब पीकर गाड़ी चलाना तो आज कल जैसे फैशन बन गया है, फिर भले ही किसी की जान ही क्यों ना चली जाए। मंगलवार को नीमच में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया । जहां एक चार पहिया वाहन का चालक नशे में इतना चूर था कि डिवाइडर के क़रीब बनी झुग्गी झोपड़ी में वाहन ले घुसा। जिस वक़्त यह हादसा पेश आया। झोपड़ी में बच्चों सहित 6 लोग सो रहे थे। हादसे में घायलों के मामूली चोटें आई हैं,वहीं एक महिला गंभीर है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है जहां नीमच के कलेक्टर चौराहे के समीप स्थित शनि मंदिर के सामने एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पिओ अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ी में जा घुसी। ग़नीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
जानकारी के मुताबिक़ वाहन क्रमांक MP-44-ZB-7704 मालिक नीलेश गुर्जर द्वारा चलाया जा रहा था,जो नशे में चूर था। हादसा इतना गम्भीर हुआ कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और और उसके एयर बैग तक खुल गए।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन युवक मौजूद थे और अंदर शराब पार्टी चल रही थी। इधर घटना की सूचना मितली ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ज़िला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस अब इस ड्रिंक एंड ड्राइव मामले की जांच कर रही है।
0 Response to "नशेड़ी ने झुग्गी में घुसाया वाहन, एक गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें