ब्रिज से गिरा व्यक्ति , मौके पर ही मौत
मंगलवार, 25 मार्च 2025
Comment
ब्रिज से गिरा व्यक्ति , मौके पर ही मौत
रतलाम। मंगलवार को दोपहर में सैलाना ब्रिज से एक व्यक्ति नीचे गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार भाणेज ने उसकी पहचान फल विक्रेता संतोष पिता सागरमल के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि मुनीम चलते हुए नीचे गिरे हैं या फिर कूद कर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान ब्रिज पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ब्रिज से व्यक्ति के नीचे गिरने की घटना के बाद ऊपर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। यातायात बाधित हो गया। इसके चलते पुलिस को भीड़ को हटाना पड़ा, तब जाकर ही यातायात सुगम हुआ।
पुलिस का कहना है कि संतोष ब्रिज पर चलते-चलते नीचे गिरा है या फिर उसमें आत्महत्या की है। इन कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
0 Response to " ब्रिज से गिरा व्यक्ति , मौके पर ही मौत "
एक टिप्पणी भेजें