गुरुवार, 6 मार्च 2025
Comment
टीआई ने खुद को मारी गोली, हुई मौत
छतरपुर। कोतवाली टीआई ने अपने आवास पर गुरुवार की शाम को खुद को गोली मार ली। सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए । जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना एरिया के पेप्टेक टाउन का है। जहां कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने अपने बंगले पर खुद को गोली मारली। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। बंगले के अंदर डीआईजी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम राठौर जांच में जुटे हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। खुद को गोली मारने और मौत के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। सभी अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
0 Response to " "
एक टिप्पणी भेजें