शराब दुकान हटाने को लेकर चक्काजाम
मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
Comment
शराब दुकान हटाने को लेकर चक्काजाम
जावरा। बीच बाजार में शराब दुकान का संचालन बंद कराने को लेकर श्रेत्र के नागरिकों ने धरना दिया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने रतलामी गेट पर चक्काजाम कर दिया। काफी समय से श्रेत्र के नागरिक उक्त दुकान को बंद करने की मांग कर रहे थे। शासन और प्रशासन का गैरजिम्मेदार रवैया देखकर नागरिकों ने ये कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के आश्वाशन के बाद धरने को स्थगित किया गया विभाग का कहना था नवागत स्थान का चयन करने में समय लगेगा तो प्रशासन से हमने मांग की जब तक आपकी प्रक्रिया पुरी नहीं होती में तब तक उक्त ठेका जहां अभी चल रहा है वहीं पर संचालित हो जिस पर प्रशासन ने हमारी माता बहनों की बात को स्वीकार किया और कहा कि जब तक नया स्थान तय नहीं होता है तब तक पुराने स्थान पर ही दुकान संचालित होगी।
0 Response to " शराब दुकान हटाने को लेकर चक्काजाम"
एक टिप्पणी भेजें