-->

Featured

Translate

नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश
f

नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि 03 व्यक्ति अनुराग नगर स्थित होटल इंटरनिटी मे अवैध रूप से नकली नोट छापने का कार्य कर रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए होटल इंटरनिटी रूम नंबर 301 में पहुंचे जहां से आरोपीयो गो गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि जल्दी अमीर बनने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से उक्त होटल में छुपकर अवैध रूप से नकली नोट छापते हुए साथी आरोपियों के माध्यम से नकली नोट सप्लाई करना कबूला है। आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक – 73/2025 धारा- 178, 179, 180, 181 BNS पंजीबद्ध कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया के साथ ही अवैध नकली नोट से सम्बंधित आरोपियों के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ करते भोपाल के रहने वाले साथी आरोपी जिनके माध्यम से आरोपियों ने लाखों रुपए के नकली नोट देना कबूला।

जिस पर क्राईम ब्रांच के द्वारा भोपाल से आरोपी आकाश घारु और ,शंकर चौरसिया को 3 लाख 85 हजार रुपए (500×770) के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार आरोपीयो से पूछताछ करते बताया कि नकली नोट छापने वाली छिंदवाड़ा गैंग से नोट खपाने वाली भोपाल गैंग का संपर्क सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से हुआ था। और छिंदवाड़ा गैंग के द्वारा नकली नोट छापकर भोपाल गैंग के साथी आरोपी को सप्लाई हेतु दिए थे और वह अलग–अलग स्थानों पर नकली नोटो को खपाने का कार्य करने वाले थे, परंतु इसके पूर्व में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इंदौर क्राईम ब्रांच उक्त पांचों गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूर्व में सप्लाई नकली नोट एवं गैंग से जुड़े आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। गिरफ्तार आरोपियों अब्दुल शोएब उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष निवासी चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र) आरोपी आर्ट & डिजाइन से ग्रेजुएट होकर वर्तमान में बेरोजगार हे।

रईस खान उम्र 32 वर्ष निवासी जाटाछापा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र) आरोपी 9वी तक पढ़ा लिखा है और शादियों में इवेंट्स का कार्य करता है प्रफुल कुमार कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र)आरोपी 12 वी पास है वर्तमान में बेरोजगार है। आकाश घारु उम्र – 30 वर्ष निवासी भोपाल आरोपी B.E की पढ़ाई की है एवं पूर्व में प्राइवेट कंपनी सुपरवाईजर की जॉब करता था।शंकर चौरसिया उम्र 42 साल निवासी भोपाल आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक है। आरोपियों के कब्जे से (500×870) 4 लाख 35 हजार के नकली नोट बटर पेपर,प्रिंटर,लकड़ी फ्रेम कटिंग मशीन,लेमिनेशन बंडल,सील,लैपटॉप, मोबाईल,लेमिनेटर,एटीम कार्ड आदि जप्त किए गए।

0 Response to "नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article