-->

Featured

Translate

   मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
f

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

  

     मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार    
 डेस्क रिपोर्ट। माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत नारकोटिक्स विंग ने आरोपी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया हे। आरोपी राजस्थान से md लाकर मंदसौर और आस पास सप्लाय करता था, आरोपी के अपाचे मोटर साइकल से बड़ी मात्रा में  मादक पदार्थ md जप्त किया गया हे।

जानकारी के अनुसार एम पी तस्करी एवम माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत धरपकड़ करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी राव द्वारा  विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था, जिसमे नारकोटिक्स विंग के  सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करो  की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे जो  पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में नारकोटिक्स मंदसौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की जियाउद्दीन पिता मो हबीब  निवासी ग्राम अरनिया थाना नई आबादी जिला मंदसौर का अपनी कब्जे की काले रंग की अपाचे मो सा में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ md रखकर मंदसौर नीमच हाइवे से होता हुवा राजस्थान तरफ जा रहा । मुखबिर की सूचना पर निरी राकेश चौधरी मंदसौर नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा मंदसौर नीमच हाइवे मुल्तान पूरा फंटा पर मुखबिर के बताए अनुसार  टीम ने घेराबंदी कर  md सहित पकड़ा जो एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कुल मात्रा 514  ग्राम जिसकी कीमत करीब  25 लाख 70 हजार रु की पकड़ी एवम प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्तशुदा md के संबंध मे प्रारंभिक पूछताछ मे आरोपी ने डग राजस्थान के तस्कर से माल लाना बताया।

Related Posts

0 Response to " मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article