साधुओ द्वारा ग्रामीणों के साथ धोखा,
बुधवार, 23 अप्रैल 2025
Comment
साधुओ द्वारा ग्रामीणों के साथ धोखा, गिरफ्तार
पिपलौदा। थाने के सूखेड़ा चौकी के धतुरिया गांव में दो साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़ा हे, साधुओं द्वारा गांव में एक ग्रामीण के घर पर चांदी की चेन को डबल बनाने का झांसा देकर चेन को राख बना दिया जिस पर ग्रामीणजन भड़क गए।
जानकारी के अनुसार उन दोनों साधुओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, पुलिस की पूछताछ पर उक्त साधु द्वारा चेन वापस की गई आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस उक्त दोनों साधुओं को थाने ले गई हे।
0 Response to "साधुओ द्वारा ग्रामीणों के साथ धोखा,"
एक टिप्पणी भेजें