बीआरसी प्रणव द्विवेदी निलंबित
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
Comment
बीआरसी प्रणव द्विवेदी निलंबित....
रतलाम । विकासखंड शिक्षा कार्यालय के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) के पद से प्रणव द्विवेदी को हटा दिया गया है। स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण व स्कूलों में कमियों के नाम पर अवैध वसूली के मामले में लोकशिक्षण मप्र आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने कार्रवाई की।
दरअसल स्कूल संचालकों ने विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से राशि लेने की शिकायत बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय से की थी। एक अधिकारी ने बीजेपी नेता के स्कूल जाकर उनके भाई से भी 30 हजार रुपए लिए थे। जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप व मुख्यमंत्री तक की थी।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा केंद्र पर जाकर अधिकारियों को भी सुनाई थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि जिन-जिन अधिकारियों ने रुपए लिए है उनके मेरे पास सबूत है। जिन स्कूलों से राशि ली रा है लौटा देना। भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार 7 दिन पूर्व कलेक्टर राजेश बाथम ने कार्रवाई करते हुए बीआरसी द्विवेदी को बीआरसी के पद से हटाकर मूल स्थान पर भेज दिया था। अब जाकर भोपाल से निलंबन की कार्रवाई की गई।
बीआरसी के खिलाफ हुई शिकायत के बाद कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा था। कलेक्टर ने अपने प्रस्ताव में लिखा था कि अशासकीय शालाओं की मान्यता, नवीनीकरण, नवीन मान्यता देने के लिए स्कूलों में अवैध वसूली किए जाने के समाचार प्रकाशित हो रहे है।
प्रणव कुमार द्विवेदी मूलपद उच्च माध्यमिक विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र रतलाम के पद पर रहते हुए आर्थिक अनियमितता के आरोप समाचार पत्रों में प्रकाशित होने से जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा केंद्र रतलाम की छवि धूमिल हुई है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी रतलाम कलेक्टर के प्रस्ताव से सहमत होकर द्विवेदी को निलंबित करने की अनुशंसा की गई। लोक शिक्षण आयुक्त ने द्विवेदी को निलंबित करते हुए आलोट विकासखंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस में अटैच किया है।
0 Response to " बीआरसी प्रणव द्विवेदी निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें