आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश
शनिवार, 26 अप्रैल 2025
Comment
आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश
जावरा। विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज चौपाटी पर आंतकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया और मांग की गई की उक्त घटना से पूरे देश मे दुख और आक्रोश है केंद्र सरकार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी कांग्रेस नेता निज़ाम काज़ी नगर पालिका चैयरमेन इब्राहिम मंसूरी पप्पू चारोड़िया कान्हा हाड़ा, इमरान मंसूरी यासमीन खान रिजवान पठान, रफीक शाह ,पवन चौरसिया भोजराज सिंह परिहार, नरेंद्र ऊंटवाल , बलविंदर सिंह सेठी कृष्णा अकेड़िया, महेश शर्मा दानिश सिददीकी, सुनील नागर, संदीप पटेल, मनोहर हरा, यूसुफ पठान सरपंच सय्यद इश्तियाक सईद कुरेशी ,ऋषि भारती, सनी अखेडिया प्रेमचंद गुजराती, संदीप पटेल,कदिर अहमद खान, जैद पठान ,जीतू सोलंकी, जितेंद्र समीर मंसूरी और सलमान बुखारी,अलफैज़ पठान शादाब हुसैन वसीम शैख आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश"
एक टिप्पणी भेजें