कार में युवक की लाश, फैली सनसनी
कार में युवक की लाश, फैली सनसनी
रतलाम। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत फ्रीगंज में एक कार के अंदर अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। लाश की सूचना मिलने के बाद यहां पर पुलिस अमला पहुंचा और जांच शुरू की। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना अंतर्गत फ्रीगंज हिमालय होटल के पास एक tuv कार में अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि कार मालिक ने जैसी ही कार का दरवाजा खोला तो कार में एक युवक मृत अवस्था में मिला। इसके बाद कार मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लाश में कार मिलने से काफी बदबू आने लगी थी, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। लाश मिलने की सूचना के बाद यहां पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एफएसएल अधिकारी और स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी मौके पर पहुंचे। इसके बाद यहां आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले गये जिसमें मृतक युवक करीब तीन दिन पहले कर में बैठता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत दम घुटने से होना बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। युवक के शव को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद ही युवक की मौत का पता चल पाएगा फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।
0 Response to " कार में युवक की लाश, फैली सनसनी "
एक टिप्पणी भेजें