-->

Featured

Translate

वाहनो की भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल
f

वाहनो की भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल

  वाहनो की भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल
रतलाम। शनिवार शाम सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग पर एक्टिवा और बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर में बाइक सवार दूल्हा व एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में तीन घायल हो गए। जिन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। दोनों मृतकों का पीएम रविवार सुबह हुआ।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम रणपुर थाना घंटाली निवासी रामलाल डामोर (22) पिता राजमल डामोर अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी शादी की पत्रिका बांटने सैलाना क्षेत्र के सेल्यारुंडी में अपनी बुआ के यहां आ रहा था। सामने से आ रहे एक्टिवा सवार से जा भिड़ा।

टक्कर से रामलाल व एक्टिवा सवार गनी मोहम्मद (52) पिता रहमान रंगरेज की मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा पर एक अन्य सवार मो. रफीक कुरैशी (48) पिता छोटे खां निवासी मराठों का वास रतलाम घायल हो गया। बाइक पर सवार में मृतक का रिश्तेदारी का भाई गोविंद और भतीजा मंशू भी घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर सरवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों व घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। घटना में घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

मृतक दूल्हे रामलाल की 6 मई को शादी होने वाली थी। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की जानकारी लेकर सूचना पहुंचाई। दोनों मृतकों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज रतलाम पहुंचे। इधर दूल्हे की मौत के बाद उसके गांव परिवार में मातम छा गया। शादी की खुशियां गम में बदल गई। मृतक रामलाल अपने पिता का इकलौता सहारा था। 

0 Response to "वाहनो की भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article